सोशल मीडिया का इतना तू यूज करें है, यही मीडिया तो अपनों से दूर करें है।

सोशल मीडिया का इतना तू यूज करें है, यही मीडिया तो अपनों से दूर करें है।

kahe paise pe itna guroor kare hai lyrics in hindi


Song Social Media Ka Itna Tu Use Kare Hai
Writer Manish Tiwari
Language Hindi

सौ दोस्त क्या बने
क्या बने भाई क्या बने
खुद को कर बैठें जुदा
वो खुदा ही जाने अब
होगा क्या अंजाम तेरा

सोशल मीडिया का
सोशल मीडिया का इतना तू यूज करें है
काहे मीडिया का इतना तू यूज करें है
यही मीडिया तो
यही मीडिया तो अपनों से दूर करें है
दूर करें है
सोशल मीडिया का इतना तू यूज करें है
तू यूज करें है

फोटो वीडियो के इस दुनिया में
झूठ ज्यादा है सच थोड़ा है
झूठ ज्यादा है सच थोड़ा है

शेयरिंग चैटिंग के इस बीमारी ने
चैन छीना है नींद लूटा है
चैन छीना है नींद लूटा है

फोन की एहमियत से तो इंकार नहीं है
फोन ही मगर सब कुछ सरकार नहीं है

इंसान इंसान है मीडिया मीडिया है
फोन हमारा भी तेरे जैसा है

है भला जैसा तो बुरा भी है
यह जहर भी है ये नशा भी है
यह जहर भी है ये नशा भी है
ये नशा कोई
ये नशा कोई धोखा जरूर करे है
यही मीडिया तो अपनों से दूर करें है
दूर करे है
सोशल मीडिया का इतना तू यूज करें है
तू यूज करे है

इस मोबाइल के यूज करने से
क्या पाओगे, क्या गवाओगे

आंख चल जाएगी, चश्मा लग जाएगा
नींद खो जाएगी, चैन छिन जाएगा

पास अपने हैं तो, ये है दुनिया हसीन
दुनिया हसीन
हो मोबाइल अगर तो ये मानो यकीन
मानो यकीन

ये दिमागों में
ये दिमागों में पैदा फितूर करे है

यही मीडिया तो
यही मीडिया तो अपनों से दूर करे है
दूर करे हैं
सोशल मीडिया का इतना तू यूज करे है
तू यूज करे है।।

सोशल मीडिया पर लिखा गया यह गाना कैसा लगा। हमें कमेंट करके बताएं। यदि आप किसी गाने का लिरिक्स चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। यदि आपको यह गाना पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर नीचे दिए गए बटनो के द्वारा शेयर करें।

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments